ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत आरपीएफ ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार

वसई: पश्चिम रेलवे अंतर्गत अंधेरी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने एक 32 वर्षीय पॉकेट मार चोर को पकड़कर उसे जीआरपी अंधेरी के हवाले कर दिया है। आरोपी चोर नायगांव का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार,25 मई 2025 को एक यात्री का अंधेरी स्टेशन के प्लेटफार्म नं.6 पर अज्ञात चोर ने पॉकेट (नगदी 5500 रुपए) चोरी कर ली थी। इस संबंध में जीआरपी अंधेरी में अज्ञात चोर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता कलम 303 (2) के तहत एफआईआर दर्ज किया गया था। उक्त मामले को लेकर आरपीएफ की अपराध दस्ते की टीम ने अंधेरी स्टेशन और रेल परिसरों में निगरानी तेज कर दी।जिसके परिणामस्वरूप 12 जून 2025 को अपराध दस्ते टीम के सदस्य एचसी नवीन सीटी अनुज और सीटी अंकित ने अंधेरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं.4 से एक संदिग्ध बाहरी व्यक्ति को पकड़ा और बाद में एसआईपीएफ अनूप कुमार द्वारा पूछताछ की गई,जहां बाहरी व्यक्ति ने अपना नाम – शंकर सुभाष पांडे (उम्र:- 32 वर्ष), निवासी – डॉन बॉस्को स्कूल,श्री विनायक मंदिर नायगांव,पूर्व में पॉकेट चोरी करने का अपराध (25 मई ) को स्वीकार किया गया। आगे की कार्रवाई के लिए आरपीएफ ने चोर को जीआरपी अंधेरी के हवाले कर दिया है।
यह पूरी कार्रवाई अंधेरी स्टेशन के आरपीएफ निरीक्षक राजीव सिंह सलारिया के मार्गदर्शन में आरपीएफ अधिकारी – कर्मचारी ने “ऑपरेशन यात्री सुरक्षा” और सीसीटीवी फुटेज के जरिए की है।

  • Related Posts

    पुरानी और जर्जर इमारतों के स्वपुनर्विकास पर भव्य मार्गदर्शन शिविर का आयोजन

    पुरान वसई: वसई तालुका क्षेत्र की पुरानी और जीर्ण अवस्था में पहुंच चुकी इमारतों के स्वपुनर्विकास (Self-Redevelopment) के लिए एक भव्य और महत्वपूर्ण मार्गदर्शन शिविर का आयोजन वसई में किया…

    वसई-विरार में विकास परियोजनाओं का तत्काल शुभारंभ करने हेतु मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक

    (मयंक रावत) वसई-विरार नगर निगम क्षेत्र के सभी जिला परिषद पालघर विद्यालयों के साथ-साथप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और उप-केंद्रों को वसई-विरार नगर निगम को निःशुल्क हस्तांतरित कर दिया गया है। इसके…

    Leave a Reply