क्या बच्चों के लिए ही होता है ब्रेस्ट मिल्क, व्यस्कों के लिए कितना होता है फायदेमंद?

Breast Milk for Adults : ब्रेस्ट मिल्क यानी मां का दूध… इसे नवजात शिशुओं (Newborn Babies) के पोषण का पहला और सबसे जरूरी सोर्स माना जाता है. यह बच्चों की ग्रोथ के लिए बेहद जरूरी है. जन्म से 6 माह तक बच्चों को मां का ही दूध पिलाने की सलाह दी जाती है.

लेकिन हाल के कुछ सालों में सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे दावे वायरल हुए हैं, जिनमें कहा गया कि ब्रेस्ट मिल्क वयस्कों के लिए भी फायदेमंद हो सकता है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या वाकई ऐसा है? इसे लेकर एक्सपर्ट्स का क्या मानना है…

ब्रेस्ट मिल्क क्यों इतना खास है

मां के दूध में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. एंटीबॉडीज (Immunoglobulins) इम्यून सिस्टम बढ़ाते हैं, लैक्टोफेरिन- बैक्टीरिया से लड़ता है और फैटी एसिड्स, प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट्स ओवरऑल न्यूट्रिशन देता है. यह बच्चों को शारीरिक और मानसिक विकास में मददगार होता है.

क्या ब्रेस्ट मिल्क व्यस्कों के लिए भी फायदेमंद

कुछ रिसर्च और दावे कहते हैं कि ब्रेस्ट मिल्क में मौजूद इम्यून बूस्टिंग तत्व बड़ों की इम्युनिटी सुधारने, कैंसर से लड़ने या स्किन से जुड़ी समस्याओं में राहत देने में मदद कर सकते हैं. हालांकि, अभी तक कोई ठोस वैज्ञानिक सबूत नहीं है जो ये सिद्ध करे कि ब्रेस्ट मिल्क को रेगुलर तौर पर वयस्कों को देना उनकी सेहत के लिए फायदेमंद है.

क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट्स

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कुछ एथलीट्स और बॉडीबिल्डर्स ने ब्रेस्ट मिल्क को नेचुरल सुपरफूड बताया है. कुछ कैंसर पेशेंट्स ने इस मिल्क को इम्यूनिटी के लिए इस्तेमाल किया है लेकिन, डॉक्टर्स और हेल्थ एक्सपर्ट्स इसे मेडिकल सलाह के बिना इस्तेमाल करने से मना करते हैं. न्यूट्रिशनिस्ट्स इसे लेकर चेतावनी भी देते हैं. उनका कहना है कि ब्रेस्ट मिल्क शिशुओं के लिए बना है, वयस्कों के लिए इसके फायदे सीमित और अनप्रूव्ड हैं. बिना किसी मेडिकल जरूरत के इसे लेना नैतिक और सेहत दोनों हिसाब से गलत है. ऐसा करने से बचना चाहिए.

साइंस क्या कहता है

साइंटिस्ट्स कहते हैं कि इस बात का कोई साइंटिफिक एविडेंस नहीं हैं कि ब्रेस्ट मिल्स से वयस्क के लिए भी फायदेमंद होता है लेकिन कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसके फायदे हो सकते हैं.

यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया, सैन डिएगो में ह्यूमन मिल्क इंस्टीट्यूट के फाउंडिंग डायरेक्टर डॉक्टर लार्स बोड के अनुसार, ब्रेस्ट मिल्क में बहुत सारा प्रोटीन मौजूद होता है, जो बच्चे की मसल्स को बढ़ने में सहायक होता है, बॉडीबिल्डर भी ऐसा ही चाहते हैं, इसलिए इसमें हो सकता है फायदे वाली बात हो लेकिन इसके पीछे की साइंस के बारें में कुछ नहीं कह सकते हैं. हालांकि, डॉ. बोड ने सावधानी बरतने की सलाह दी है.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें : कौन सी सनस्क्रीन रहेगी आपके लिए सही? खरीदने से पहले जान लीजिए यह बात

Related Posts

प्रेग्नेंसी में ‘साइलेंट किलर’ से सावधान, विशेषज्ञ से जानें लक्षण और बचाव

World Pre-eclampsia Day: हर साल 22 मई को विश्व प्री-एक्लेम्पसिया दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य गर्भावस्था के दौरान होने वाली एक गंभीर अवस्था प्री-एक्लेम्पसिया के प्रति…

इस बीमारी में पानी ही बन जाता है जहर, ज्यादा पीना हो सकता है जानलेवा

Effect of Drinking Excessive Water: आपने बचपन से यही सुना होगा  “जितना ज्यादा पानी पियो, उतना अच्छा.” सुबह खाली पेट पानी पीना, हर घंटे घूंट-घूंट पानी पीना, ये सब अब…

Leave a Reply