नालासोपारा: राजा रघुवंशी और सोनम की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था वहीं एक ताजा मामला पालघर जिले के नालासोपारा से सामने आया है। यह मामला सोनम केस से मिलता-जुलता है। बतादे कि नालासोपारा के धानीवबाग क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात में पत्नी ने अपने प्रेमी की मदद से पति की बेरहमी से हत्या कर शव को घर में ही ज़मीन के नीचे दफना दिया। इतना ही नहीं, उस जगह पर नई टाइल्स भी लगा दी गईं, ताकि किसी को शक न हो। यह चौंकाने वाला मामला सोमवार सुबह उजागर हुआ। पेल्हार पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

नालासोपारा पूर्व के गांगड़ीपाड़ा क्षेत्र में साई शारदा वेलफेयर सोसाइटी के रहने वाले विजय चौहान (34) की हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप उनकी पत्नी चमन देवी (28) और उसके प्रेमी मोनू विश्वकर्मा (20) पर है। दोनों ने मिलकर विजय को मौत के घाट उतारा और शव को घर में ही ज़मीन के नीचे दफना दिया। शव को छुपाने के लिए उस पर टाइल्स लगा दी गईं। यह राज करीब 15 दिन बाद उजागर हुआ। आरोपी पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार है और पेल्हार पुलिस मामले की जांच कर रही है।

विजय चौहान के भाई अखिलेश चौहान (24) ने रविवार रात को विजय के लापता होने की शिकायत पेल्हार पुलिस थाने में दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी भाभी चमन देवी, पड़ोसी प्रेमी मोनू विश्वकर्मा के साथ फरार हो गई है। अखिलेश ने यह भी आरोप लगाया कि इस वारदात में मोहल्ले के मोबाइल दुकानदार सर्वेश गिरी की भी संलिप्तता हो सकती है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक,शव को ज़मीन में दफनाने के बाद उस जगह से दुर्गंध आने लगी,जिससे शक हुआ कि शव वहीं दफन है। लेकिन शव को बाहर निकालने से पहले स्थानीय प्रशासन,डॉक्टर,फॉरेंसिक विशेषज्ञ, नायब तहसीलदार आदि की उपस्थिति में शव को बाहर निकाला गया।