पालघर :वसई तालुका के राजावली विभाग के सुदामा नगर और मांगुर्णी पाडा में लगातार हो रही भारी वर्षा के चलते इलाके में जलजमाव की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई। कई घरों में पानी घुस गया, जिससे नागरिकों का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया।
इस आपात स्थिति में वसई की विधायक स्नेहा दुबे पंडित के मार्गदर्शन में समाजसेवक नितिन भोईर ने तुरंत राहत कार्य की कमान संभाली। भोईर और उनकी टीम ने पानी में फंसे नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें आवश्यक राहत सामग्री जैसे भोजन, कपड़े और दवाइयां भी उपलब्ध कराईं। स्थानीय नागरिकों ने इस मानवीय कार्य के लिए भोईर और उनकी टीम की प्रशंसा करते हुए हार्दिक आभार प्रकट किया। यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि प्राकृतिक आपदाओं की घड़ी में प्रशासन के साथ-साथ समाजसेवकों और स्थानीय कार्यकर्ताओं की भूमिका भी अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। उनका तत्पर सहयोग संकट की घड़ी में आमजन के लिए संबल का कार्य करता है।



