वसई-विरार: भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष रविंद्रदादा चव्हाण के संकल्प के अनुसार, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के जन्मदिन के अवसर पर 22 जुलाई को पूरे राज्य में “महारक्तदान शिविर” आयोजित कर एक लाख से अधिक रक्त की बोतलें एकत्रित करने का निर्णय लिया गया था। सभी जिला अध्यक्षों को इस संकल्प को पूरा करने के निर्देश दिए गए। तद्नुसार, वसई विरार जिला अध्यक्ष प्रज्ञा पाटिल ने जिले के 12 मंडल अध्यक्षों से संपर्क कर उन्हें अधिक से अधिक शिविर आयोजित करने और रक्तदाताओं को रक्तदान में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने का अनुरोध किया। संघ ने वसई विरार जिले में 15 रक्तदान शिविर आयोजित किए, जिनमें कुल 764 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। जिला अध्यक्ष प्रज्ञा पाटिल ने जिला, मंडल के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने पिछले तीन दिनों से विभिन्न माध्यमों से, प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से, इस “महारक्तदान शिविर” को सफल बनाने के लिए अथक परिश्रम किया। नालासोपारा के विधायक राजन नाइक उक्त महारक्तदान शिविर में उपस्थित थे।

