पुरान
वसई: वसई तालुका क्षेत्र की पुरानी और जीर्ण अवस्था में पहुंच चुकी इमारतों के स्वपुनर्विकास (Self-Redevelopment) के लिए एक भव्य और महत्वपूर्ण मार्गदर्शन शिविर का आयोजन वसई में किया जा रहा है। यह शिविर भारतीय जनता पार्टी स्वपुनर्विकास क्रियान्वयन समिति, वसई की ओर से आयोजित किया गया है।यह विशेष शिविर रविवार, 20 जुलाई 2025, को दोपहर 4:00 बजे, अपलैंड ग्रैंड बैंक्वेट हॉल, कौल हेरिटेज सिटी, वसई (पश्चिम) में संपन्न होगा।इस शिविर में स्वपुनर्विकास के क्षेत्र के प्रमुख मार्गदर्शक एवं इस अभियान के मुख्य शिल्पकार आ. प्रविण दरेकर (नेता, महाराष्ट्र विधान परिषद – भाजपा एवं अध्यक्ष, मुंबई बैंक) का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
तीन गुना बड़ा घर अब सपना नहीं– हकीकत बन सकता है!

“हाँ, यह सच में संभव है… आप अपने उसी प्लॉट पर तीन गुना बड़ा घर पा सकते हैं!” – इस आश्वासक विचार को केंद्र में रखकर आयोजित इस शिविर में यह विस्तार से बताया जाएगा कि: एक हाउसिंग सोसायटी स्वयं अपनी इमारत का पुनर्विकास कैसे कर सकती है ? इसके लिए कौन-कौन सी कानूनी और प्रशासनिक प्रक्रियाएँ हैं ?किन बातों का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है ?इस प्रक्रिया में वित्तीय सहायता कैसे प्राप्त की जा सकती है ?इन सभी विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा गहन मार्गदर्शन दिया जाएगा।प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति: हेमंत सवरा – सांसद, पालघर लोकसभा,राजन नाईक – विधायक, नालासोपारा विधानसभा,मनोज सूर्यवंशी – आयुक्त व प्रशासक, वसई विरार शहर महानगरपालिका,शेखर घाडगे – उपविभागीय अधिकारी, महसूल,अविनाश कोष्टी – तहसीलदार, वसई,शिरीष कुलकर्णी – उपनिबंधक, सहकारी संस्था, पालघर,अमर शिंदे – उपनिबंधक, सहकारी संस्था, वसई,सिताराम राणे – अध्यक्ष, ठाणे जिला हौ. फेडरेशन लि.,श्रीकांत पठारे – कार्यकारी अधिकारी, ठाणे जिला मध्यवर्ती बैंक,प्रज्ञा पाटील – भाजपा जिलाध्यक्ष, वसई-विरार शहर, वही वसई विधानसभा की विधायक स्नेहा दुबे पंडित ने सभी नागरिकों और सहकारी हाउसिंग सोसायटियों से इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने और बड़ी संख्या में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।